भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सदियों पुकारा तुम्हें / संगीता गुप्ता
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:24, 29 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संगीता गुप्ता |संग्रह=प्रतिनाद / ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
सदियों
पुकारा तुम्हें
लक्ष्मण रेखा के पार से
खींचा था तुमने
सहसा घबरा
अनायास मुझे अपने
बहुत निकट पा
मेरी हर पुकार
तुम तक पहुँच कर भी
नहीं पहुँची
अनसुना किया सब
और सब सुनते भी रहे
दुविधाएँ, षंकाएँ भी तो
सब तुम्हारी थीं
तुम्हारी खींची
रेखा का मान रख
खड़ी रही मैं
सदियों
अपना ही उकेरी
सीमा रेखा लाँघ
आखि़र तुम आये
शायद मेरी
प्रतीक्षा का
मान रखने