Last modified on 29 अगस्त 2012, at 19:46

'सीता आँसू रोक न पायी / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:46, 29 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=सीता-वनवा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


सीता आँसू रोक न पायी
जब यह सुना,उसकी है प्रभु-सँग गयी बिठायी

बोली-सखी! वन में भी कम सुख !
दो-दो पुत्र खेलते सम्मुख
सोच-सोच बस स्वामी का दुख
रहती हूँ अकुलाई

'सँग न मिल सका अवधपुरी का
पर मुझ-सा सौभाग्य किसी का !
दे कर भी कलंक का टीका
पति ने सुधि न भुलायी

'बस यह दुःख न गया अंतर से
मरी न क्यों रावण के कर से
मुझे विदा करने की घर से
वह कुघड़ी क्यों आयी'

सीता आँसू रोक न पायी
जब यह सुना,उसकी है प्रभु-सँग गयी बिठायी