सती बैठी पद्मासन मारे
लक्ष्मण फिरे चिता से नतशिर जैसे रण में हारे
दर्शन को मुख-छवि अकलंका
उमड़ पड़ी शोकाकुल लंका
विकल भालु-कपि-अनी सशंका
रोये सहचर सारे
पर आश्चर्य! घेर कोमल तन
मातृ-अंक बन गया हुताशन
लपटें हुई शीत हिम-चन्दन
फूल बने अंगारे
प्रिया पितागृह से ज्यों आयी
प्रभु ने बायीं ओर बिठायी
कहा अनुज से--'अब तो भाई!
दुःख मिट गये तुम्हारे!
सती बैठी पद्मासन मारे
लक्ष्मण फिरे चिता से नतशिर जैसे रण में हारे