भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं कवि के भावों की रानी/ गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:44, 30 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= कविता / गु...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैं कवि के भावों की रानी
 
मेरे पायल की छूम छननन गुंजित कर देती जग उपवन
जड़ भी हो उठते हैं चेतन पाषाणों को मिलती वाणी

भर जाती शुषमा से मधुकर अलसित पलकों में स्वपन सघन
मैं कवि की कुटिया में क्षण क्षण आती अम्बर से दीवानी

मेरे अस्फुट कंठों का स्वर नादित होता जग वीणा पर
दोहरा जाता है ये सागर मेरे अंतर की ही वाणी

कुहुकी कोयल काली काली मैं मधुमट भर लायी आली
उठ कर ले सपनों की प्याली आज ढलेगी मनमानी

मैं कवि के भावों की रानी