भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुझको पथ कैसे सूझेगा / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:40, 30 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= नाव सिन्धु में...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तुझको पथ कैसे सूझेगा
जब तक तेरे सम्मुख से यह दर्पण नहीं हटेगा !

पीछे तिमिर, तिमिर है आगे
तू फिरता है इसको टाँगे
जब तक मिले न ज्योति, अभागे !
यह जड़ क्या कर लेगा !

कितनी बार गया तू लूटा
रँग सभी बिम्बों का छूटा
फिर भी तेरा मोह न टूटा --
'दर्पण सदा रहेगा'

झूठे सभी चित्र जब तेरे
क्यों मन को ममता से घेरे
जब निकलेगा बड़े अँधेरे
मन ही भार बनेगा

तुझको पथ कैसे सूझेगा
जब तक तेरे सम्मुख से यह दर्पण नहीं हटेगा !