भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम तो गाकर मुक्त हुए/ गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:19, 30 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=हम तो गाकर...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हम तो गाकर मुक्त हुए
तेरी थाती जन-जन तक पहुँचाकर मुक्त हुए
 
कुछ भी किया न हो जीवन में
लेकर एक विकलता मन में
देखे जो सपने क्षण-क्षण में
दोनों हाथों से वे आज लुटाकर मुक्त हुए
 
जिसको मन का मीत बनाया
पर न मिलन जिससे हो पाया
वही शेष पल में ज्यों आया
शब्द-शब्द से उसको गले लगाकर मुक्त हुए
 
अणु-अणु में जो व्याप्त अगोचर
रवि-शशि में, तारों में भास्वर
शाश्वत, पूर्ण, सत्य, शिव सुन्दर
उसकी छाया अपने स्वर में पाकर मुक्त हुए

हम तो गाकर मुक्त हुए
तेरी थाती जन-जन तक पहुँचाकर मुक्त हुए