भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा मन विश्राम न जाने / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:46, 30 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=भक्ति-गंग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मेरा मन विश्राम न जाने
नये-नये रूपों में सजकर नित नव कौतुक ठाने
उड़कर कभी असीम गगन में
पहुँचे अलका में, नंदन में
कभी अमरता के दर्पण में
अपना रूप बखाने
तन पर तो लहरों के पहरे
यह न कभी पर तट पर ठहरे
डूबे जहाँ सिन्धु हैं गहरे
जाल शून्य में ताने
कैसे शांति घड़ी भर पाये!
कौन इसे तुझ तक पहुँचाये
अमृत सरोवर से फिर आये
मृग-जल में सुख माने
मेरा मन विश्राम न जाने
नये-नये रूपों में सजकर नित नव कौतुक ठाने