Last modified on 3 अक्टूबर 2012, at 04:03

ठोकरें / कविता वाचक्नवी

Kvachaknavee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:03, 3 अक्टूबर 2012 का अवतरण (पाठ व वर्तनी सुधार)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ठोकरें


हर नदी के
गर्भ से
कैसा तराशा
रूप लेकर
हम चले थे,
आपकी ठोकर
हथोड़ों, दूमटों ने
तोड़कर या फोड़कर
आड़ा हमें
तिरछा
किया है।