भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पींक-पींक बज रही पींपाटी / सत्यनारायण सोनी

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:17, 26 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यनारायण सोनी |संग्रह=कवि होने...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
पींक-पींक बज रही पींपाटी,
सुनूं तो ध्यान से
कुल्फी का स्वाद घुल रहा कानों में।
पींक-पींक बज रही पींपाटी
कुल्फी वाले की।

श्रम-संगीत बज रहा
कानों से मानो दिख रहा-
शीतलता बांटने को आतुर
कुल्फी बनातेे
फैक्टरियों में पसीना बहाते
कारीगरों का दरसाव
और पांच कोस दूर से
साइकिल पर पेटी लाद
हांफता, पैडल मारता
लू के थपेड़ों से लड़ता, भिड़ता
पसीना पौंछता आता
फिर गलियों में घूम-घूम
कुल्फी बेचता किशोर।

सुनो गौर से-
पींक-पींक बज रही पींपाटी
वह आ रही
गुजर रही तुम्हारी गली से।

2000