भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बींठ (3) / सत्यनारायण सोनी
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:21, 26 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यनारायण सोनी |संग्रह=कवि होने...' के साथ नया पन्ना बनाया)
यह जो सजाई
मिठाई की दुकान बच्चों ने
भांति-भांति का रूप लिए
सज गए-
मींगणे-मींगणियां,
गधलेडे-लीद।
पर कौन माने इनको विष्टा,
ये तो गुलाबजामुन-बूंदी, चमचम-हलवा।
देखा तो,
मुंह में पानी भर आया।
2005