भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सीवर लाइन / पवन करण

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:49, 28 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन करण |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> एक आदम...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक आदमी सीवर लाइन में
काम करने उतरता है
और वापस नहीं लौटता है
उसके पीछे दूसरा आदमी उतरता है
वह भी वापस नहीं लौटता
तीसरा उतरता है
तीसरा भी वापस नहीं लौटता

हमारा रूका हुआ मल बहाने
मल में उतरे कितने ही आदमी
मल में फँसकर रह जाते हैं
हमारे मल में लिथड़ी
उनकी लाशें बाहर निकलती हैं
जो वापस लौट आते हैं
उन्हे देखकर अचंभा होता है

हमारे पेट में रहते-रहते मल भी
हमारे जैसा हो गया है
वहाँ भी उनकी देह से लिपटकर
उन्हें जीते जी मार देने का
वह कोई अवसर नहीं छोड़ता

मल तसले से रिसकर देह पर
टपकते हुए चलने और
सिर पर सवार रहने का
सामंती संस्कार भूलता नहीं