भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूल कर भेदभाव की बातें / वीरेन्द्र खरे 'अकेला'

Kavita Kosh से
Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:31, 16 नवम्बर 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भूल कर भेदभाव की बातें
आ करें कुछ लगाव की बातें
 
जाने क्या हो गया है लोगों को
हर समय बस दुराव की बातें
 
सैकड़ों बार पार की है नदी
वा रे काग़ज़ की नाव की बातें
 
है जो उपलब्ध उसकी बात करो
कष्ट देंगी अभाव की बातें
 
दो क़दम क़ाफ़िला चला भी नहीं
लो अभी से पड़ाव की बातें
 
तोड़ डाला है अल्प-वर्षा ने
नदियाँ भूलीं बहाव की बातें
 
मेरे नासूर दरकिनार हुए
छा गईं उनके घाव की बातें
 
ऐ 'अकेला' वो मोम के पुतले
कर रहे हैं अलाव की बातें