भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नियति के प्रति / विमल राजस्थानी
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:28, 21 नवम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल राजस्थानी |संग्रह=लहरों के च...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जीवन तो कई दिये तुमने, पर जीने को दो दिन न दिये
अपने में ही मन रमा रहा
अपने से ही सब सुना-कहा
घेरे के बाहर कब आया
छू सका न क्षितिजों की छाया
पाया ही पाया, जग को पर जीवन के दो पल-छिन न दिये
जिसने भी भेजा है उसकी-
मुझसे कुछ चाह रही होगी
मेरे कानों में चुपके से-
कोई तो बात कही होगी
लेकिन ईमान नहीं काँपा, स्वामी को उसके ‘रिन’ न दियें
क्यों बात पलायन की सोचूँ
जीवन का गीत बहुत प्यारा
सुख-दुख के दोनों तट छॅकर
बहती है जीवन की धारा
सींचूँ ऊसर, सींचूँ बंजर, पर रूख सागर का किये-किये