भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कल तलक / विमल राजस्थानी
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:50, 24 नवम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल राजस्थानी |संग्रह=फूल और अंग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कल तलक गाँव था
प्रेम था, चाव था
हर बसर आज तो इक शहर हो गया
आदमी आदमी को ही खाने लगा
हर बसर ही सरापा हो गया
अब न चौपाल की ही वे गप्पें रहीं
भाईचारा मिटा, बुझ गयी रौशनी
एक ऐसा अँधेरा है बरपा यहाँ
कोयला बन गयी कामिनी चाँदनी
अब न बरगद ही, जो गाँव को छाँव दे
ठाँव उसका कँटीली डगर हो गया