भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इक्यासी के प्रति / विमल राजस्थानी

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:50, 5 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल राजस्थानी |संग्रह=फूल और अंग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जाने तुम कैसे हो, कैसा है मन
घना है कुहासा, नहीं दिख रहा तन

गौरवर्ण है कि श्याम, कुछ भी तो नहीं पता
देगी फल-फूल या कि शूल ‘साल’ की लता
विजय यदि हुई कहीं एटम के बल की
दुनिया को मिलेगी न नयी सुबह कल की

चुनरी लाये हो या साथ में कफन

नैतिकता शनैः-शनैः शेष हो गयी
हार गया मानव, है दानव विजयी
भूमि, अर्थ और भोगवाद रह गये
नीति-धर्म पता नहीं कहाँ बह गये

झर गये प्रसून, बियाबान है चमन

बुद्ध और ईसा का नाम भर रहा
वाणी का तेज, बुझा-बुझा मर रहा
ऐसे जीने से तो मरना अच्छा
पीत पत्र का तो है झरना अच्छा।
 
आशा का दीप एक भी नहीं रहा
जल्दी से दुनिया पर डाल दो कफन