भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपने अंधेरो से / संगीता गुप्ता

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:32, 10 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संगीता गुप्ता |संग्रह=इस पार उस प...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपने अंधेरो से
इतना मोह है कि
यह भी भूल गये हो शायद
कि रोशनी
अगले मोड़ पर रहती है

रोशनी से
कतरा कर
कब तक
अपने अंधेरों में
लौटते रहोगे ?

अंधेरा
तुम्हारी नियति नहीं
तुम्हारी कायरता
तुम्हारा डर है
तुम्हें
औरों ने नहीं मारा
अपनी दया के
मारे हुए हो तुम

अपने अंदर झांक कर
तो देखो
दो कदम तो चलो
रोशनी
अभी भी
अगले मोड़ पर रहती है