भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रदीप प्रीत-प्यार का / विमल राजस्थानी

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:56, 13 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल राजस्थानी |संग्रह=फूल और अंग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे साथ-साथ आज देश की पुकार पर
राष्ट्री की पुकार पर
विराट् मातृ-द्वार पर
पवित्र पितृ-द्वार पर
रे ! वक्त की गुहार पर

सजा रहा प्रदीप एक मैं भी प्रीत-प्यार का
घृणा का वृक्ष वज्र-वक्ष तान कर उखाड़ दूँ
वतन के दुश्मनों को रौंद-रौंद कर पछाड़ दूँ
सितारे टूट जायें गर जरा-सा मैं दहाड़ दूँ

दिल इतना बड़ा कि कोई प्रेम से पुकार ले
तो तार-तार झनझना उठे हृदय-सितार का

जब चारों ओर अंधकार का विशाल राज हो
तो क्यों न एक दीप पर गुमान, गर्व नाज़ हो
आतंक से डरा-डरा, मरा-मरा समाज हो
तो क्यों न चाँदनी बिखेरने को लेखनी उठे
न कैसे फूल हो उदास काव्य-हरसिंगार का

अधर्म पर हुआ जयी सुधर्म तब दिये जले
समग्र राष्ट्र आ खड़ा हुआ प्रकाश के तले
वही प्रकाश-पुज्ज देश को पुनः पुनः मिले
इसीलिए प्रदीप एक धर रहा हूँ द्वार पर
कि सर्वनाश हो सके कुटिल घृणांधकार का