भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धुँआ (21) / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:59, 8 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरबिन्दर सिंह गिल |संग्रह=धुँआ / ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मैं भी कितना पागल हूँ
धर्म ग्रंथों के होते हुऐ भी
इस धुऐं का चला हूँ , अर्थ बताने
धर्म ग्रंथ तो स्वयं एक ज्योति है ।
‘‘ज्योति जो सिर्फ आत्मा में जलती है
वरना धर्मग्रंथ एक कागज से
ज्यादा और कुछ नहीं’’ ।
इसलिए जब पढ़ते हैं, ये धर्म ग्रंथ
सिर्फ अपने मस्तिष्क से ही काम न लें
मस्तिष्क तो दुनियादारी का साधन है ।
ना ही अपने दिल से
प्रभावित हों
दिल में एक स्वाभाविक झुकाव होता है ।
यदि आत्मा का आंशिक योगदान है
निश्चय ही, जीवन में प्रकाश होगा
उसमें लौ ही होगी, चाहे थोड़ी ही हो
परंतु विश्वास रखो धुआं नही होगा ।