भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धुँआ (28) / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:02, 8 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरबिन्दर सिंह गिल |संग्रह=धुँआ / ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
क्या हमने कभी कोशिश की है
सीखने की, इस धुऐं के बहाव से
जो सदियों से बह रहा है
मानवता के जीवन में ।
यदि नही तो समय आ गया है
सीख लो कुछ सीख
इस लंबे मानव इतिहास में
जिसमें मानवता का अंश बहुत आंशिक है ।
कहीं यह हवा
जो प्रकृति की देन है
गुम होकर न रह जाए
इस धुऐं के बादलों में पूर्णतः
जिसमें सिर्फ दम घुटता है ।