भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धुँआ (29) / हरबिन्दर सिंह गिल

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:02, 8 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरबिन्दर सिंह गिल |संग्रह=धुँआ / ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यदि कोई यह कहे कि यह धुआं
धर्म को निखारता है
मैं इसे मानने को तैयार नहीं
क्योंकि यह कोई जलप्रपात से उठता
मनमोहक प्राकृतिक धुआं नहीं है
यह तो धर्म पर लगा दाग है ।

यदि कोई यह कहे कि यह धुआं
धर्म ग्रंथ की ओढ़नी है
मैं इसे मानने को तैयार नहीं
क्योकि यह नीले अंबर में
तारों से सजी प्राकृतिक चादर नहीं
यह तो धर्म पर लगे
मानवता के खून के धब्बे है ।

यदि कोई यह कहें कि यह धुआं
धर्म गुरूओं की देन है
मै इसे मानने का तैयार नहीं
क्योंकि यह कोई गंगा से बहता
पवित्रता से भरा प्राकृतिक जल नहीं है
यह तो धर्म के नाम पर बहती गंदगी है ।