Last modified on 17 फ़रवरी 2013, at 20:25

गपशप-2 / दिविक रमेश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:25, 17 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिविक रमेश |संग्रह=एक सौ एक बाल कव...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अगर मैं लीपूँ
तुमको अम्मा
ज्यों लीपती
तुम आँगन को ?

तो मैं भी
आँगन के जैसी
सुथरी बनकर
चमक उठूँगी ।

तब तो तुम को
हौले-हौले
सम्भल-सम्भल कर
छूना होगा
है न अम्मा ?

हाँ, चाहते
रहूँ साफ़ मैं
ध्यान तो तुमको
रखना होगा
जैसे रखते
आँगन का हम
है न मुन्ना ?