भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे लोग ख़ेमा-ए-सब्र में मेरे शहर गर्द-ए-मलाल में / 'असअद' बदायुनी

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:30, 26 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='असअद' बदायुनी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> म...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मौसम-ए-हिज्र तो दाएम है न रुख़्सत होगा
एक ही लम्हे को हो वस्ल ग़नीमत होगा

मेरा दिल आख़िरी तारे की तरह है गोया
डूबना उस का नए दिन की बशारत होगा

अब के हँगामा नई तरह हुआ है आग़ाज़
शहर भी अब के नए तौर से ग़ारत होगा

शाख़ से टूट के पत्ते ने ये दिल में सोचा
कौन इस तरह भला माइल-ए-हिजरत होगा

दिल से दुनिया का जो रिश्ता है अजब रिश्ता है
हम जो टूटे हैं तो कब शहर सलामत होगा

बाद-बानों से हवा लग के गले रोती है
ये सफ़ीना भी किसी मौज की क़िस्मत होगा