भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आवारा पूँजी के उत्सव में / दिनकर कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:05, 12 मार्च 2013 का अवतरण
आवारा पूँजी के उत्सव में दबकर रह जाती है
कमज़ोर नागरिकों की सिसकी
असहाय कंठ की फ़रियादें
वंचित आबादी की अर्ज़ी
आवारा पूँजी के पोषक मंद-मंद मुस्काते हैं
कुछ अँग्रेज़ी में बुदबुदाते हैं
शेयर बाज़ार का चित्र दिखाकर आबादी को धमकाते हैं
कहते हैं छोड़ो जल-ज़मीन
नदियाँ छोड़ो जनपद छोड़ो
झोपड़पट्टी से निकलो बाहर
बसने दो शॉपिंग-माल यहाँ
रियल-इस्टेट का स्वर्ग यहाँ
यह कैसी भावुक बातें हैं
अपनी ज़मीन है माँ जैसी
आवारा पूँजी के साये में
कितना बौना है लोकतन्त्र
कितना निरीह है जनमानस
आवारा पूँजी के साये में
पलते-बढ़ते अपराधीगण
अलग-अलग चेहरे उनके
अलग-अलग हैं किरदार
बंधक उनकी है मातृभूमि
उनके कब्ज़े में संसाधन
कैसे कहें आज़ाद हैं हम ?