भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमसफ़र चाहिए उम्र भर चाहिए / राहत इन्दौरी

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:01, 11 अप्रैल 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमसफ़र चाहिए उम्र भर चाहिए
आपके प्यार की नज़र चाहिए
दिल है बेघर इसे एक घर चाहिए
बस यूँ ही देख कर मुस्कुराते रहो
ये सहारा मुझे उम्र भर चाहिए
दिल है बेघर इसे एक घर चाहिए

तुम हो मेरे सनम तू हो मेरे खुदा
तुम हो सब से अलग तुम हो सब से जुदा
सोचता हूँ तुम्हे दू मैं सौगात क्या
दिल तो देते हैं सब दिल की औकात क्या
जान हाज़िर है मेरी अगर चाहिए
दिल है बेघर इसे एक घर चाहिए
हमसफ़र चाहिए उम्र भर चाहिए

मैं अकेली रही तो बिखर जाउंगी
आसरा तुम न दोगे तो मर जाउंगी
ये न समझो के है दो कदम का सफ़र
ये सफ़र तो है लाखों जनम का सफ़र
इस सफ़र में कोई हमसफ़र चाहिए

दिल है बेघर इसे एक घर चाहिए
हमसफ़र चाहिए उम्र भर चाहिए


यह गीत राहत इन्दौरी ने फ़िल्म 'इन्तहा' (2003) के लिए लिखा था ।