भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नभ के नीले सूनेपन में / नामवर सिंह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:50, 15 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= नामवर सिंह }} {{KKCatNavgeet}} <poem> नभ के नीले स...' के साथ नया पन्ना बनाया)
नभ के नीले सूनेपन में
हैं टूट रहे बरसे बादर
जाने क्यों टूट रहा है तन !
बन में चिड़ियों के चलने से
हैं टूट रहे पत्ते चरमर
जाने क्यों टूट रहा है मन !
घर के बर्तन की खन-खन में
हैं टूट रहे दुपहर के स्वर
जाने कैसा लगता जीवन !