भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कितने महिलोचित ढंग से / ओसिप मंदेलश्ताम
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:49, 15 अक्टूबर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=ओसिप मंदेलश्ताम |संग्रह=तेरे क़दमों का संगीत / ओसिप ...)
|
कितने महिलोचित ढंग से
चांदी दमक रही है
रजतपर्व हो जैसे
ऎसे झलक रही है
तेज़ाब से लड़ी वह
मिलावट से भिड़ी वह
चुपचाप की गई वो
कारीगरी चमक रही है
लोहे के हल की
आभा झमक रही है
गायक के स्वरों में
अग्नि भभक रही है
(रचनाकाल : जनवरी 1937 (?))