भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई भी तज़्किरा या गुफ़्तगू हो / पवन कुमार

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:04, 25 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन कुमार }} Category:ग़ज़ल <poem> कोई भी त...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई भी तज़्किरा या गुफ़्तगू हो
तेरा चर्चा ही अब तो कू-ब-कू हो

मयस्सर बस वही होता नहीं है
दिलों को जिसकी अक्सर जुस्तजू हो

ये आँखें मुन्तज़िर रहती हैं जिसकी
उसे भी काश मेरी आरजू’ हो

मुख़ातिब इस तरह तुम हो कि जैसे
मेरा एहसास मेरे रूबरू हो

तुम्हें हासिल ज़माने भर के गुलशन
मेरे हिस्से में भी कुछ रंग ओ बू हो

नहीं कुछ कहने सुनने की ज़रूरत
निगाहे यार से जब गुफ्“तगू हो

तज़्किरा = चर्चा, कू-ब-कू = गली-गली, मुन्तजि’र = प्रतीक्षारत, मुख़ातिब = सामने