भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहू / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:39, 12 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=समझदार किसि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
बहू आई घर में
बेटा पगला गया
माँ-बाप से तोड़ा नाता
घर से निकल गया
माँ-बाप
जाते हुए बेटे को देख रहे
कि यह हमारा सपना था
हकीकत थी
या क्या था
कैसी बहू
कैसा बेटा
जो ना बन सका
बुढ़ापे की लाठी
माँ-बाप पलट रहे हैं
पुरानी एलबम
बेटे की यादांे को
देखते सींचते
बरबस रोते
माँ-बाप
यह किस्सा केवल इनका नहीं
यह हर उन दंपति का है
जो
मोह-माया में रमे हैं
और जो संबंधों से मुक्त हैं
वे कितने खुश हैं
जरा मिलो तो
उनसे...