भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्त्रियाँ / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:16, 12 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=समझदार किसि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
चींटियां चलती हैं तो
साथ-साथ
मिलती हुई चलेगी
बतियाती हुई चलेगी
कानों-कान करती हुई चलेगी
बिल्कुल
तुम्हारी हमारी जटिलताओं-सी
फिर
अचानक
किसी के अहम का
शिकार हो जाती हैं
चींटियां और यदा-कदा
महिलाएं
अखबार भरे पड़े हैं
जेसिका लाल, गीतिका शर्मा
इत्यादि-इत्यादि
और
अहम का वर्चस्व जारी है
अनेक रूप में
अनेक रंग में
क्या स्त्रियां चींटियां हैं
जिन्हंे जब कोई
दबा दे
निपटा दें
या
निबट लें