भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता का पता / नीरज दइया
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:05, 16 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरज दइया |संग्रह=उचटी हुई नींद / ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जब भी होता हूं मैं कवि
वह होती है साथ मेरे
आप उसे देखते हैं
या नहीं देखते
कह नहीं सकता....
कवि से हाल-चाल पूछने से बेहतर है
उसकी जेब से कलम निकाल कर देखना-
कितने शब्द जिंदा देख पाते हैं आप
धड़कते-धधकते हुए उसके आस-पास
जेब में कलम नहीं देखो तो सोचना-
वह छूट गई है किसी कविता के पास
कुछ पंक्तियां लिखते हुए
रह गई हैं शेष..
है वह कविता
जहां आप पहुंचते है खुद ही
मैं तो बस
लिखा करता हूं
कविता का पता।