भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुँह फकीरों से न फेरा चाहिए / कलीम आजिज़
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:16, 10 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कलीम आजिज़ |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> म...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मुँह फकीरों से न फेरा चाहिए
ये तो पूछा चाहिए क्या चाहिए
चाह का मेयार ऊँचा चाहिए
जो न चाहें उन को चाह चाहिए
कौन चाहे है किसी को बे-गरज
चाहने वालों से भागा चाहिए
हम तो कुछ चाहें हैं तुम चाहो हो कुछ
वक्त क्या चाहे है देखा चाहिए
चाहते हैं तेरे ही दामन की खैर
हम हैं दीवाने हमें क्या चाहिए
बे-रूखी भी नाज़ भी अंदाज भी
चाहिए लेकिन न इतना चाहिए
हम जो कहना चाहते हैं क्या कहें
आप कह लीजिए जो कहना चाहिए
बात चाहे बे-सलीका हो ‘कलीम’
बात कहने का सलीका चाहिए