भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारे कवि / महेश वर्मा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:32, 15 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश वर्मा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> क्य...' के साथ नया पन्ना बनाया)
क्या कर रहे हैं
क्या उन्होंने लिख लिया यह अँधेरा
जो हमारे भी बीच फैला है ।
उन्होंने आँखें ढांप तो नहीं ली थीं हाथ से
जब आया था प्रकाश ।
वे लिख पाए क्या धूप से भी सुन्दर हँसी
जो फ़ैली हुई थी आकाश पर । उस समय वे
धरती की भीतरी तहों को तो नहीं सोचते थे ।
क्या वे लिख पाए दुःख
जो अब भी आंतरिक से अधिक वाह्य बचे हुए हैं चारों ओर
ठोस शारीरिक दुःख जो छूकर
देखने की ज़द में हैं- जैसे अपने ही माथे का खुला घाव ।
अभी इस वक़्त जब
हौले-हौले हिल रही है रात
कवि क्या कर रहे हैं ।