भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दरख़्त / महेश वर्मा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:42, 15 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश वर्मा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> यह र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
यह रात है
और पतझर की नींद में भी
हवा में घूमकर नीचे गिरते पत्ते हैं
यह वृक्ष का सपना नहीं है
उसकी नींद के पत्ते भी गिर रहे हैं अँधेरे में
इस तरह अँधेरे में कि अँधेरे का हिस्सा हैं
पत्ते की शक्ल का एक अँधेरा
बाहर के अँधेरे के भीतर गिर रहा है
अँधेरा कोई वृक्ष है
तो उसके भी पत्ते गिर रहे हैं रात में
रात खुद एक दरख़्त है ।