भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उसने ज़िन्दगी दी तोहफ़े में मुझे / वेरा पावलोवा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:33, 16 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वेरा पावलोवा |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उसने ज़िन्दगी दी
तोहफ़े में मुझे ।

मैं क्या दे सकती हूँ
बदले में उसे ?

अपनी कविताएँ
कुछ और है भी तो नहीं मेरे पास ।

लेकिन क्या
सचमुच वे हैं मेरी ही ?

वैसे ही जैसे बचपन में
माँ के जन्मदिन पर देने के लिए
मैं चुना करती थी कोई कार्ड
और क़ीमत चुकाती थी पिता के पैसों से ।

क्या मेरी कवितायेँ सचमुच हैं मेरी ही ?

अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल