भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रास्ता पुर-ख़ार दिल्ली दूर है / ख़ालिद महमूद
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:32, 17 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ख़ालिद महमूद |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem>...' के साथ नया पन्ना बनाया)
रास्ता पुर-ख़ार दिल्ली दूर है
सच कहा है यार दिल्ली दूर है
काम दिल्ली के सिवा होते नहीं
और ना-हंजार दिल्ली दूर है
अब किसी जा भी सुकूँ मिलता नहीं
आसमाँ कह्हार दिल्ली दूर है
फूँक देता है हर इक के कान मे
सुब्ह का अख़बार दिल्ली दूर है
कल तलक कहते हैं दिल्ली दूर थी
आज भी सरकार दिल्ली दूर है
सुब्ह गुज़री शाम होने आई मीर
तेज़ कर रफ़्तार दिल्ली दूर है
कौन दिल्ली से मसीहा लाएगा
ऐ दिल-ए-बीमारी दिल्ली दूर है