भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खुले में आवास (कविता) / कमलेश
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:52, 22 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> वहाँ, उस ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
वहाँ, उस खुले में ही तुम्हारा घर है ।
खुले के हर ओर फैला महावन है
सघन लता-गुल्मों, वृक्षों, झाड़ी-झँखाड़ से
गूंजित हिंस्र पशुओं की अमुखर चीख़ों से
अलँघ्य राहों पर लुप्त पदचिह्नों से ।
खुला अभी बचा है वन के फैलाव से
धरती पर कच्छप पीठ-सा उठा हुआ
अजानी, अदेखी, संकरी पगडण्डी है
पैतृक आवाज़ें वहां ले आती हैं ।
खुले में निर्भय घूमते मृगशावक
गोधूली बेला में गौएँ रंभाती हैं
दूर आकाश में उठ रही धूम-शिखा
फैल रहा शुचित मन का सुवास है ।
वहां, उस खुले में ही तुम्हारा घर है ।