भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर बार नया ले के जो फ़ित्ना नहीं आया / 'नश्तर' ख़ानक़ाही

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:29, 27 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='नश्तर' ख़ानक़ाही |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर बार नया ले के जो फ़ित्ना नहीं आया
इस उम्र में ऐसा कोई लम्हा नहीं आया

हूँ घर में के अहबाब में मातूब रहे हम
कुछ हम से न आया तो दिखावा नहीं आया

आलूदा कभी गर्द-ए-तलब से न हुए हम
होंटों पे कभी हर्फ-ए-तमन्ना नहीं आया

ये भी है कै मौजूँ न थी दुनिया की रविश भी
कुछ हम से भी जीने का सलीक़ा नहीं आया

छोड़ा तो न था हम ने सवालों का कोई हल
थी जिस की तवक़्क़ो वो नतीजा नहीं आया

नीलाम न कर दी हो कहीं प्यास की गै़रत
इस बार कोई कूफ़े से प्यासा नहीं आया

इक शख़्स पहेली की तरह साथ था मेरे
मैं शहर से निकला तो अकेला नहीं आया