भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साफ़ बातों में तो कुदूरत है / 'निज़ाम' रामपुरी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:49, 27 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='निज़ाम' रामपुरी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}}...' के साथ नया पन्ना बनाया)
साफ़ बातों में तो कुदूरत है
और लगावट से ज़ाहिर उल्फ़त है
ग़ैर से भी कभी तो बिगड़ेगी
रूठना तो तुम्हारी आदत है
आप के लुत्फ़ में तो शक ही नहीं
दिल को किस बात की शिकायत है
उस सितम-गर से शिकवा कैसे हो
और उल्टी मुझे निदामत है
बोले दिखला के आईना शब-ए-वस्ल
देखिए तो यही वो सूरत है
मौत को भी नज़र नहीं आता
ना-तवानी नहीं क़यामत है
कुछ कहा होगा उस ने भी क़ासिद
कुछ न कुछ तेरी भी शरारत है
कहो सब कुछ न रूठने की कहो
ये ही कहना तुम्हारा आफ़त है
वाह क्या तेरी शाएरी है ‘निज़ाम’
क्या फ़साहत है क्या बलाग़त है