भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अयाँ हम पर न होने की ख़ुशी होने लगी है / पीरज़ादा क़ासीम

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:12, 29 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पीरज़ादा क़ासीम |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अयाँ हम पर न होने की ख़ुशी होने लगी है
दिये में इक नई सी रौशनी होने लगी है

नई कुछ हसरतें दिल में बसेरा कर रही है
बहुत आबाद अब दिल की गली होने लगी है

सो तय पाया मसाइब ज़िंदगी के कम न होंगे
मगर कम ज़िंदगी से ज़िंदगी होने लगी है

उधर तार-ए-नफस से आ मिली है रौनक-ए-ज़ीस्त
इधर कम मोहलती में भी कमी होने लगी है

सर-ए-आगाज़ दिल की दास्ताँ में वो नहीं था
मगर महसूस अब उस की कमी होने लगी है

हमारी दोस्ती का दम भरें ऐसे कहाँ हैं
ज़माने सब से तेरी दोस्ती होने लगी है