Last modified on 2 जुलाई 2013, at 07:14

हुस्न की गर ज़कात पाऊँ मैं / मीर 'सोज़'

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:14, 2 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मीर 'सोज़' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> हुस...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हुस्न की गर ज़कात पाऊँ मैं
तो भिकारी तेरा कहाऊँ मैं

एक बोसा दो दूसरा तौबा
फिर जो माँगूँ तो मार खाऊँ मैं

इस तरह लूँ कि भाप भी न लगे
होंट से मुँह अगर मिलाऊँ मैं

शहर को छोड़ कर निकल जाऊँ
हाँ तुझे मुँह न फिर दिखाऊँ मैं