Last modified on 8 जुलाई 2013, at 12:50

शे’र-ओ-सुखन / कलीम आजिज़

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:50, 8 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कलीम आजिज़ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

1.
वह शेर था जिसे कभी लाल किले के मुशायरे में आजिज़ साहब के मुँह से सुनकर इन्दिरा गांधी बिदक गई थीं !

दिन एक सितम एक सितम रात करो हो,
क्या दोस्त हो दुश्मन को भी तुम मात करो हो ।
दामन पे कोई छींट, न खंजर पे कोई दाग़,
तुम क़त्ल करो हो, के करामात करो हो ।

2.

सुलगना और शै है जल के मर जाने से क्या होगा
जो हमसे हो रहा है काम परवाने से क्या होगा ।

3.

बहुत दुश्वार समझाना है ग़म का समझ लेने में दुश्वारी नहीं है ।
वो आएं क़त्ल को जिस रोज़ चाहें यहाँ किस रोज़ तैयारी नहीं है ।

4.

मरकर भी दिखा देँगे तेरे चाहनेवाले
मरना कोई जीने से बडा काम नही है ।