भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हुस्न हो इश्‍क़ का ख़ू-गर मुझे रहने देते / राशिद 'आज़र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:49, 14 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राशिद 'आज़र' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हुस्न हो इश्‍क़ का ख़ू-गर मुझे रहने देते
तुम हो मंज़र पस-ए-मंजर मुझे रहने देते

मुझ से तहज़ीब-ए-रिया-कार की तज़ईं क्यूँ की
ना-तराशीदा था पत्थर मुझे रहने देते

मैं ने कब चाहा कि क़ैद-ए-दर-ओ-दीवार मिले
मैं तो आवारा हूँ बे-घर मुझे रहने देते

वक़्त ओ हालात से ख़्वाहिश थी फ़क़त चंद ही रोज़
क़ैद-ए-लम्हात से बाहर मुझे रहने देते

मैं ने असनाम तराशे तो बिगाड़ा क्या था
तुम बराहीम थे ‘आज़र’ मुझे रहने देते