भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो ख़ुद को मेरे अंदर ढूँढता है / अमीन अशरफ़

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:55, 20 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमीन अशरफ़ }} {{KKCatGhazal}} <poem> वो ख़ुद को म...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो ख़ुद को मेरे अंदर ढूँढता है
वो सूरत है ये सूरत-आश्‍ना है

मगर ये अपने अपने दाएरे हैं
कोई नग़मा कोई नग़मा-सरा है

वो बादल है तो क्यूँ है जू-ए-कम-आब
समंदर है तो क्यूँ पर तौलता है

नदी के दरमियाँ सीधी सड़क है
नदी के पार कच्चा रास्ता है

वो ना-मौजूद हर शय में है मौजूद
ये आलम भी अजब हैरत-फ़ज़ा है

न जाने क्या सर-ए-नज्ज़ारा होगा
उसे देखा नहीं दिल मुब्तिला है