भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उतर के धूप जब आएगी शब के ज़ीने से / सय्यद अहमद 'शमीम'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:47, 20 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सय्यद अहमद 'शमीम' }} {{KKCatGhazal}} <poem> उतर के ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उतर के धूप जब आएगी शब के ज़ीने से
उड़ेगी ख़ून की ख़ूश्‍बू मिरे पसीने से

मैं वो ग़रीब कि हूँ चंद बे-सदा अल्फ़ाज़
अदा हुई न कोई बात भी क़रीने से

गुज़िश्‍ता रात बहुत झूम के घटा बरसी
मगर वो आग जो लिपटी हुई है सीने से

लहू का चीख़ता दरिया ध्यान में रखना
किसी की प्यास बुझी है न ओस पीने से

वो साँप जिस को बहुत दूर दफ़्न कर आए
पलट न आए कहीं वक़्त के दफ़ीने से

दिलों को मौज-ए-बला रास आ गई शायद
रही न कोई शिकायत किसी सफ़ीने से

वजूद शोला-ए-सय्याल हो गया है ‘शमीम’
उठी है आँच अजब दिल के आबगीने से