Last modified on 20 जुलाई 2013, at 18:51

ब्रह्मपुत्र किनारे काँसवन में / दिनकर कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:51, 20 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनकर कुमार |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> ब...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ब्रह्मपुत्र किनारे काँसवन में
मोतियों की बारिश हो रही है
शरत ने अपने मुखड़े को धोया है
और धुन्ध की पोशाक पहनकर
आबादी की तरफ चला गया है

ब्रह्मपुत्र किनारे जो काँसवन है
मेरे भीतर कोमल अनुभूतियों को जगाता है
काँसवन में जब लहर उठती है
थरथराती हुई कोई कविता
काँपता हुआ कोई राग
फैलता हुआ कोई जलचित्र
कलेजे में मीठी टीस की अनुभूति होती है

ब्रह्मपुत्र किनारे काँसवन में
शैशव और यौवन के पदचिन्ह्र
ढूँढ़ने की इच्छा होती है
मोतियों की बारिश में
भीगने की इच्छा होती है