भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आप हैं बे-गुनाह क्या कहना / 'बेख़ुद' देहलवी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:47, 24 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='बेख़ुद' देहलवी }} {{KKCatGhazal}} <poem> आप हैं ब...' के साथ नया पन्ना बनाया)
आप हैं बे-गुनाह क्या कहना
क्या सफ़ाई है वाह क्या कहना
उस से हाल-ए-तबाह क्या कहना
जो कहे सुन के वाह क्या कहना
हश्र में ये उन्हें नई सूझी
बन गए दाद-ख़्वाह क्या कहना
उज्र करना सितम के बाद तुम्हें
ख़ूब आता है वाह क्या कहना
तुम ने रोको निगाह को अपनी
हम करें ज़ब्त-ए-आह क्या कहना
तुझ से अच्छे कहाँ ज़माने में
वाह ऐ रश्क-ए-माह क्या कहना
ग़ैर पर लुत्फ़-ए-ख़ास का इज़्हार
मुझ से टेढ़ी निगाह क्या कहना
ग़ैर से मांग कर सबूत-ए-वफ़ा
बन गए ख़ुद गवाह क्या कहना
दिल भी लेकर नहीं यक़ीन-ए-वफ़ा
है अभी इश्तिबाह क्या कहना
बल्बे चितवन तेरी मआज़-अल्लाह
उफ़ रे टेढ़ी निगाह क्या कहना
उन गुनों पर नजात की उम्मीद
‘बे-ख़ुद’-ए-रू-सियाह क्या कहना