भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न ख़ौफ-ए-बर्क़ न ख़ौफ़-ए-शरर लगे है मुझे / मलिकज़ादा 'मंजूर'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:03, 27 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मलिकज़ादा 'मंजूर' }} {{KKCatGhazal}} <poem> न ख़ौ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न ख़ौफ-ए-बर्क़ न ख़ौफ़-ए-शरर लगे है मुझे
ख़ुद अपने बाग़ को फूलों से डर लगे है मुझे

अजीब दर्द का रिश्‍ता है सारी दुनिया में
कहीं हो जलता मकाँ अपना घर लगे है मुझे

मैं एक जाम हूँ किस किस के होंट तक पहुँचूँ
गज़ब की प्यास लिए हर बशर लगे है मुझे

तराश लेता हूँ उस से भी आईने ‘मंजूर’
किसी के हाथ का पत्थर अगर लगे है मुझे