भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब ’अमित’ अन्जुमन से जाते हैं / अमित
Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:17, 5 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= अमिताभ त्रिपाठी ’अमित’ }} {{KKCatGhazal}} <poe...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बाइसे-शौक आजमाते हैं
कितने मज़बूत अपने नाते हैं
रोज़ कश्ती सवाँरता हूँ मैं
कुछ नये छेद हो ही जाते हैं
बाकलमख़ुद बयान था मेरा
अब हवाले कहीं से आते हैं
जिनपे था सख़्त ऐतराज़ उन्हे
उन्हीं नग़्मों को गुनगुनाते हैं
शम्मये-बज़्म ने रुख़ मोड़ लिया
अब ’अमित’ अन्जुमन से जाते हैं
बाइसे-शौक = शौक के लिये,