भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर / धनंजय वर्मा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:57, 13 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धनंजय वर्मा |संग्रह=नीम की टहनी / ध...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तीन परिवर्तन हो चुके हैं
अभी तक, मेरे घर में...
जब से...
यह मुनगे की डार पिछले तूफ़ान में
टूटी है,
यह गौरैय्ये का घोंसला
मेरे भाई ने फेंका है,
यह अगस्त का फूल, फल बना है
या झरा है
गौरैय्या का घोंसला फिर बन गया है ।
मुनगे की डार में फिर फूल आ गए हैं ।
अगस्त का फूल फिर फूला है,
या निष्फल ही झरा है ।
मेरे घर में
हो चुके हैं तीन परिवर्तन
अभी तक...