भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़ख़्म सारे ही गये / इरशाद खान सिकंदर
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:06, 15 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार= इरशाद खान सिकंदर }} {{KKCatGhazal}} <poem> ज़ख़...' के साथ नया पन्ना बनाया)
ज़ख़्म सारे ही गये
तुम जो आकर सी गये
आस थी जितनी हमें
उससे बढ़कर जी गये
आज के बच्चे तमाम
शर्म धोकर पी गये
मसअला था इश्क़ का
हम वहाँ तक भी गये
तुमने पूछा ही नहीं
कब ‘सिकंदर’ जी गये